Bareilly UP : थाना भुता पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत तीन शातिर चोरों को नहर पटरी, ग्राम नगीरामपुर के पास से गिरफ्तार किया
बरेली। थाना भुता पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत तीन शातिर चोरों को नहर पटरी, ग्राम नगीरामपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, चोरी के सात फरमा, एक पम्पिंग सेट तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम सहजनपुर हेतराम, थाना भुता, अर्जुन पुत्र भारत सिंह निवासी ग्राम खजुरिया सम्पत, थाना भुता, शानु पुत्र सुरेश निवासी ग्राम सहजनपुर हेतराम, थाना भुता को गिरफ्तार किया।
उपनिरीक्षक चैनू राम राणा व टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन संदिग्ध व्यक्ति चोरी का माल लेकर नहर पटरी, नगीरामपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम द्वारा तत्परता से घेराबंदी कर अभियुक्तगण को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। अभियुक्त रविन्द्र पूर्व में भी जेल जा चुका है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उनि चैनू राम राणा , उनि भाव प्रकाश, हेका संजीव कुमार , कांस्टेबल मोहित कुमार , रोहित कुमार , निर्भय कुमार मौजूद थे।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट