Bareilly UP : आंवला क्षेत्र के रामनगर मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय रजनी देवी पत्नी रमेश चंद्र रविवार सुबह एक गंभीर हादसे का शिकार हो गईं।
बरेली। आंवला क्षेत्र के रामनगर मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय रजनी देवी पत्नी रमेश चंद्र रविवार सुबह एक गंभीर हादसे का शिकार हो गईं। रजनी देवी जब सुबह करीब 8 बजे अपने घर की छत पर कपड़े उतारने गई थीं, तभी अचानक बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। बंदरों की उग्र हरकत के चलते वह अपना संतुलन खो बैठीं और छत से नीचे खाली पड़े प्लॉट में गिर पड़ीं।
हादसे में रजनी देवी के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया है, साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं। परिजन उन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस से स्थानीय सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया। फिलहाल उनका इलाज जारी है और स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
रामनगर क्षेत्र में बढ़ रहा बंदरों का हमला
रजनी देवी के पति रमेश चंद्र ने बताया कि यह घटना अचानक हुई और किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला। उन्होंने बताया कि पहले भी इलाके में बंदर उत्पात मचाते रहे हैं, लेकिन अब जानलेवा हमला कर देना बेहद चिंता की बात है।
वन विभाग से बंदरों को पकड़वाने की मांग
इस घटना के बाद से रामनगर और आसपास के क्षेत्र में बंदरों का खौफ और बढ़ गया है। मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से वन विभाग की मदद लेकर बंदरों को पकड़ने और इलाके में उनकी बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि छतों और गलियों में अब बच्चों और बुजुर्गों का निकलना तक मुश्किल हो गया है।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट