बरेली : मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों कानून व्यवस्था, जिला पर्यावरण समिति बैठक कमिश्नर सभागार में सम्पन्न हुई।

बरेली, 15 दिसम्बर।

मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार की अध्यक्षता में आज विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था, जिला पर्यावरण समिति, कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की प्रगति की मंडलीय समीक्षा बैठक कमिश्नर सभागार में सम्पन्न हुई।

सरकार की प्राथमिकता के कार्यक्रमों का लाभ सीधे जनता तक गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पहुँचायें अधिकारी गण-आयुक्त

आयुष्मान कार्ड में अच्छादन, हेल्थ ATMs का व्यवस्थापन, सभी नागरिकों को health care services पे रहा ज़ोर

जल जीवन मिशन में 100 प्रतिशत घरों में लक्ष्य अनुरूप लगेंगे नल

समस्त निर्माण कार्यों – सड़क, पुल, बिल्डिंग, सीवर, विद्युतीकरण के कार्यों की होगी भौतिक गुणवत्ता सर्टिफिकेशन

धान ख़रीद में तेज़ी लायें सभी जनपद और करें लक्ष्यों को संतृप्त्त

भू-माफियाओं द्वारा किए गए कब्जे को तत्काल मुक्त कराने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें

मंडलीय समीक्षा में मुख्य बिंदु • अपर निर्देशक, चिकित्सा द्वारा अवगत कराया कि बूस्टर डोज लगाए जाने में लोगों में रूचि नहीं लिए जाने के कारण निर्देश दिए कि बूस्टर डोज में प्रगति लाने हेतु माह में एक बार प्रत्येक जनपद में मेगा कैंप लगाकर लोगों को प्रोत्साहित कर बूस्टर डोज लगाई जाये। मंडलायुक्त द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि संस्थागत प्रसव में जो प्राइवेट अस्पताल डाटा उपलब्ध नहीं करा रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर नोटिस निर्गत किया जाये ताकि योजनान्तर्गत प्रगति, वास्तविक प्रगति परिलक्षित हो सके।

 

जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना में बरेली, शाहजहॉपुर की प्रगति अच्छी होने पर मंडलायुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी बरेली, शाहजहॉपुर, बदायूॅ, पीलीभीत को निर्देश दिए कि माह दिसम्बर तक लक्ष्य को निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण किया जाये।

मंडलायुक्त ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि जनपद शाहजहांपुर में 40 मीटर से कम के 196 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय विद्युतीकरण हेतु अवशेष है, उनको माह दिसम्बर तक विद्युतीकरण कराया जाये। जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने अवगत कराया कि कांट व तिलहर में ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या बनी रहती है, शीघ्र ट्रांसफर की समस्या को दूर किए जाने के निर्देश मुख्य अभियंता विद्युत को दिए।

समस्त जिलाधिकारी सुनिश्चित करें कि खाद्य उरर्वको की ओवर रेटिंग पर बिक्री न हो तथा खाद एवं कीटनाशक की गुणवत्ता सुनिश्चित कराए जाने हेतु प्रर्वतन की कार्यवाही की जाये तथा सैम्पल अधोमानक पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जाये।

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि धान खरीद का जो लक्ष्य निर्धारण किया गया था, उसको शीघ्र पूर्ण किया जाये और किसानों को शत प्रतिशत भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जाये।

अपर निदेशक पशुपालन को निर्देशित किया गया कि मंडल में 18 में से 6 गौशालाओं का निर्माण अवशेष रह गया है, उसको माह दिसंबर के अंत तक पूर्ण कराकर उनमें निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया जाए एवं अति वृहद गौशालाओं के लिए चयनित भूमि पर उनका निर्माण कार्य शीघ्र कराया जाए साथ ही जनपद बरेली में अतिवृहद गौशाला हेतु तत्काल भूमि का चयन कर प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाये।

मण्डलायुक्त द्वारा अमृत योजना के अन्तर्गत पूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण जिलाधिकारियो द्वारा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा को निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शाहजहांपुर में कंपोजिट विद्यालयों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर स्थिति से अवगत कराये।

परियोजना अधिकारीे डूडा को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा संतोषजनक कार्य नहीं किया जा रहा है उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए।

सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि नहरों की टेल तक पानी पहुंचाया जाए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

गत वर्ष के गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा किये जाने पर पाया गया कि अभी तक जनपद बरेली में चीनी मिल ओसवाल ओवरसीज लिमिटेड नवाबगंज के द्वारा 77 प्रतिशत, जनपद पीलीभीत में चीनी मिल बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड बरखेड़ा के द्वारा 62 प्रतिशत तथा जनपद शाहजहांपुर में चीनी मिल बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड मकसूदापुर के द्वारा 66 प्रतिशत गन्ना भुगतान किया गया है। भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के विरूद्ध आर0सी0 निर्गत करते हुये कठोर कार्यवाही की जाये तथा वर्तमान पेराई सत्र का भी भुगतान कराया जाये।

श्रीमती संयुक्त समद्दार, आयुक्त, बरेली मण्डल द्वारा दिनांक 15-12-2022 को रू0 50 लाख के अधिक निर्माण परियोजनाओं (सड़क को छोड़कर) की समीक्षा करने पर पाया गया कि कुल 272 परियोजनाओं में से मासान्त नवम्बर 2022 तक 81 परियोजनाये पूर्ण, 09 अनारम्भ, 02 भूमि विवाद, 20 धनाभाव व 160 परियोजनाये प्रगति पर है।

मण्डल में अधिक लागत की 15 निर्माण परियोजनाओ की समीक्षा की गयी, जिसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूॅ व राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, शाहजहाँपुर में अवशेष बची हुयी धनराशि से कार्य की स्वीकृति संबंधित प्रधानाचार्य से प्राप्त कर कार्य पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

ई0पी0सी0 मोड के अन्तर्गत मण्डल के स्वीकृत कार्याे के संबंध में जनपद के संबंधित मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जनपद में प्रति माह कार्यदायी संस्था व ठेकेदारों के साथ संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक कर कार्याे को प्राथमिकता निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करायी जाये। लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत नई सड़को निर्माण, एवं अनुरक्षण, पुल से संबंधित कार्यो की समीक्षा कर माह दिसम्बर, 2022 में लक्षित कार्यो को पूर्ण कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

लाल फाटक ओवर ब्रिज के सर्विस लेन का निर्माण पूर्ण नही किया गया है, जिस पर अधीक्षण अभियंता, लो0नि0वि व उप मुख्य परियोजना प्रबन्धक, सेतु निगम को निर्देशित किया गया कि आज ही स्थल का निरीक्षण कर स्थिति से अवगत कराते हुये, कार्य को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

कुतुबखाना ओवर ब्रिज के पियर की डिजाईन बदलने के संबंध में अभी तक कार्यवाही न किये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुये निर्देश दिये गये कि प्राथमिकता पर डिजाईन के अनुरूप पियर निर्माण कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये ताकि निर्धारित समय से निर्माण कार्य पूर्ण हो।

किला पुल के मरम्मत का कार्य तत्काल प्रारम्भ कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।

कर-करेत्तर राजस्व संग्रह के अन्तर्गत वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, विद्युत देयों व विविध देयों की वसूली की समीक्षा की गयी। माह तक के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष मण्डल की क्रमिक वसूली का प्रतिशत वाणिज्य कर के अन्तर्गत 85.66, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन के अन्तर्गत 85.26, आबकारी के अन्तर्गत 84.36, परिवहन के अन्तर्गत 77.30, विद्युत देय के अन्तर्गत 98.14 एवं विविध देय के अन्तर्गत 117.70 प्रतिशत रहा है।

उक्त बैठक में जिलाधिकारी बरेली श्री शिवाकान्त द्विवेदी, जिलाधिकारी बदायूं श्री मनोज कुमार, जिलाधिकारी शाहजहांपुर श्री उमेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी पीलीभीत श्री प्रवीन कुमार लक्ष्यकार, मंडल के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, अपर आयुक्त प्रशासन श्री अरूण कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, मंडल के समस्त मुख्य विकास अधिकारी, मंडल के समस्त अपर जिलाधिकारी, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या सहित अन्य मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: