Bareilly : शशि वेलफेयर सोसाइटी ने किया करवाचौथ उत्सव आयोजन
बरेली । शशि सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा करवा चौथ के अवसर पर बालाजी रेस्टोरेंट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम राशि पाराशरी अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया सुचित्रा और शिमला नीतू द्विवेदी साधना गुप्ता और अंजली गुप्ता पार्वती गौतम नेहा सागर निकेत और साक्षी की उपस्थिति रही
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल