लखनऊ कड़ाके की ठंड में डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश निकले सड़कों पर|
जिला प्रशासन की व्यवस्था को जांचने निकले डीएम अभिषेक प्रकाश डीएम अभिषेक प्रकाश अचानक पहुंचे रेन बसेरों का निरक्षण करने
जियामऊ और लक्ष्मण पार्क मैदान स्थित रैन बसेरों का किया निरीक्षण डीएम अभिषेक प्रकाश ने हजरतगंज समेत शहर के कई इलाकों में पहुंच गरीबों और जरूरतमंदों को बांटे कंबल कुल 23परमानेंट और 16अस्थाई रैन बसेरे बनाए गए मॉडर्न रैन बसेरा भी इस बार बनाया गया मॉडर्न रैन बसेरा मेँ निःशुल्क भोजन भी मिलेगा जिया मऊ स्थित मॉडर्न रैन बसेरा का डीएम ने लिया जायज़ा साफ सफाई और बेहतर व्यवस्था का डीएम ने दिया आदेश
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !