Bareilly : स्काउट गाइड ने समाज सेवा शिविर में की कावड़ियों की प्राथमिक सहायता, क्षेत्राधिकार द्वितीय ने की सराहना
बरेली। हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा सावन के तृतीय सोमवार को समाज सेवा शिविर जारी रहा।
साथी ही एक दल द्वारा प्रातः 5:00 बजे रामगंगा ब्रिज पर कावड़ियों के लिए जल सेवा एवं फ्रूटी वितरण किया गया। कांवड़ियों ने प्रसन्न होकर कार्य की प्रशंसा की वही दूसरी ओर अलखनाथ मंदिर पर स्काउट गाइड ने कावड़ियों को जल चढ़ाने में उनकी सहायता की शिव भक्तों को पैर में छाले आदि प्रकार की प्राथमिक चिकित्सा उनको उपलब्ध कराई।
क्षेत्राधिकार द्वितीय थाना किला संदीप सिंह ने स्काउट गाइड के कार्य को देखा और स्काउट गाइड को भविष्य में ऐसे ही समाज सेवा कार्य करने को प्रेरित किया
हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन आयुक्त के निर्देशन में चल रहे समाज सेवा शिविर के दौरान स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सेवा ही जीवन का मुख्य लक्ष्य है हमारा जीवन तभी सफल होगा जब हम अपने माता-पिता जन असहाय लोगों की सेवा करें।
संचालक अलका मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त ने गाइड्स (बालिकाओं) को संबोधित करते हुए कहा हमारा धर्म है सेवा हमारा कर्म है सेवा सदा ईमान है सेवा व सेवक चर बना देना
जिला संगठन आयुक्त वैभव गौड़ की देखरेख में कावड़ सेवा शिविर मे 15 बालिकाएं तथा 25 बालक 5 गाइड कैप्टन 3 स्काउट मास्टर कुल 48 स्काउट गाइड रहे।
इस अवसर पर जिला स्काउट कमिश्नर सुबोध अग्रवाल ने बताया की वर्ग में गाइड रानी,दीक्षा, आशा,आरती स्काउट वर्ग में प्रशांत,आयुष, छोटू, अमन,कृष्ण, सीनियर स्काउट लकी शर्मा,विकास भारती आदि रहे। जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नबी मौजूद रहे
जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा जिला मुख्य आयुक्त एस पी सौरखिया ने बधाई दी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़