बरेली: गर्भवती को ठंड में घर से निकाला
बरेली: इंसानियत शर्मसार! 5 माह की गर्भवती को कड़कड़ाती ठंड में रात भर गेट पर बिठाया, तेजाब पिलाने की कोशिश का भी आरोप
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के शाही थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ तुरसा पट्टी गांव में ससुरालियों ने न केवल एक 5 माह की गर्भवती महिला को बेरहमी से पीटकर घर से निकाल दिया, बल्कि कड़कड़ाती ठंड में वह पूरी रात घर के बाहर बैठी रही, फिर भी जालिमों का दिल नहीं पसीजा।
कड़कड़ाती ठंड और बंद दरवाजा: पीड़िता की आपबीती
पीड़िता रुकसारा शुक्रवार रात अपने भाई के साथ ससुराल पहुंची थी। आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे घर के भीतर घुसने नहीं दिया। आधी रात के सन्नाटे और भीषण ठंड में गर्भवती महिला ससुराल के गेट पर बैठकर अंदर जाने की गुहार लगाती रही, लेकिन ससुराल पक्ष ने दरवाजा नहीं खोला।

तेजाब पिलाने की कोशिश और मासूम बेटी को छीना
पीड़िता के भाई साबिर ने ससुरालियों पर रोंगटे खड़े कर देने वाले आरोप लगाए हैं। भाई का कहना है कि:
-
दहेज का लालच: निकाह में बुलेट बाइक और जेवरात देने के बाद भी अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।
-
जानलेवा हमला: करीब एक माह पहले रुकसारा को जबरन शौचालय साफ करने वाला तेजाब पिलाने की कोशिश की गई, जिससे वह 8 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही।
-
बेटी को बनाया बंधक: एक माह पहले रुकसारा को निकाल दिया गया, लेकिन उसकी एक साल की मासूम बेटी और जेवर ससुराल वालों ने अपने पास ही रख लिए।
पुलिस के सामने भी नहीं खोला गेट
घटना की सूचना मिलने पर जब 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची, तो ससुराल वालों की दबंगई इस कदर थी कि उन्होंने पुलिस के सामने भी गेट खोलने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन ससुराल पक्ष अड़ा रहा।
क्या कहती है पुलिस?
शाही थाना प्रभारी राजेश कुमार बैसला ने बताया कि मामला संज्ञान में है। महिला रात में गेट पर बैठी थी, जिसे पुलिस ने देखा है।
“दोनों पक्षों को शनिवार सुबह थाने तलब किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” – राजेश कुमार बैसला, थाना प्रभारी, शाही
रिपोर्ट: रोहिताश कुमार, बरेली।

