आजम खान से अखिलेश यादव दिल्ली पहुंचे मिलने , काफी दिन बाद हुई मुलकात के क्या है राजनितिक मायने
आजम खान और अखिलेश यादव के बीच जो दूरी सीतापुर, रामपुर से लेकर लखनऊ तक कायम रही वह दिल्ली में खत्म होती दिख रही है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में जाकर आजम खान से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच लंबे समय तक बातचीत हुई। आजम खान पिछले चार दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं।
बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद आजम खान की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी आजम खान से मुलाकात की थी. ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर लगातार आजम खान से मुलाकात का दबाव बढ़ रहा था, क्योंकि आजम के जेल से बाहर आने के बाद उनकी कोई मुलाकात नहीं हो सकी थी.