Bareilly News : 2013 से जिला जेल में बंद युवक की संदिग्ध परस्तिथियो में मौत
बरेली के थाना शाही के गांव बसई निवासी 35 बर्षीय नन्दराम पुत्र इन्दल 2013 से जिला जेल में बन्द था
भाई सत्यप्रकाश ने बताया गांव की 6 बर्षीय बच्ची सुमन की हत्या के आरोप में 2013 में जेल गए थे तब से जेल में थे 23 सितम्बर को तारीख पर आए थे उनसे मिले उस समय ठीक थे फिर नंदराम की मौत कैसे हो गई परिजनों को सूचना मिली नन्दराम की तवियत खराब है जिला अस्पताल भर्ती है परिजन पहुचे तो जिला अस्पताल देखा नन्दराम म्रत मिले परिजनो ने बताया परसो ठीक ठाक थे फिर मौत कैसे हो गई