Bareilly News:- घंटों जिंदगी की भीख मांगती रही महिला, नही पसीजे डाक्टर

– घंटों जिंदगी की भीख मांगती रही महिला, नही पसीजे डाक्टर

– बुजुर्ग सास बहु को लेकर भटकती रही, नहीं किया भर्ती

– चोरी का विरोध करने पर पति ने की थी मारपीट

– मेडिकल के लिए साथ आया होमगार्ड में छोड़कर चला गया , तमाश देखती रही भीड़

जिला अस्पताल के जिम्मेदार लापरवाह होने के साथ ही बेदर्द भी हैं। इसका बेहद शर्मनाक नजारा मंगलवार को देखने मिला। पति की पिटाई से एक गंभीर हाल महिला कई घंटे तक अस्पताल की इमरजेंसी के सामने दर्द से तड़पती रही लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली। बुर्जर्ग सास बहु को लेकर इधर-उधर भटकती रही लेकिन किसी ने उसकी नही सुनी, इससे परेशान बच्चे मां की तकलीफ देख रो पड़ा। इन सब के बाद भी जिला अस्पताल के बेदर्दो का दिल नहीं पसीजा। मामले जब मीडिया के सामने आया तो आनन-फानन में महिला को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया गया।

बारादरी थाना क्षेत्र के एजाजनगर गौटियां निवासी नगीना (30) पत्नी मोहम्मद अय्यूब ने बताया की उसके पति कोई काम धंधा नही करता है। सोमवार की शाम उसने अपने छोटे भाई गुलाम गौस की साईकिल चुराकर बेच दी। सुबह जब इसकी जानकारी महिला को हुई तो उसने चोरी का विरोध किया विरोध करने पर महिला के पति ने गुस्से में आकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है चाकू की बेटी और लातों घूंसों से मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला इसकी शिकायत लेकर बारादरी थाने पहुंची तो पुलिस ने मेडिकल के लिए एक होमगार्ड को उसके साथ अस्पातल भेज दिया। अस्पताल की इमरजेंसी में बैठे डाक्टरों ने महिला का मेडिकल करने बाद उसे लाल और पीली गोली देकर एक्सरे कराने को भेज दिया। एक्सरे रूम में महिला की कमर में गंभीर चोट देखकर स्टाफ ने उसे भर्ती कराने को इमरजेंसी वार्ड में भेज दिया। जहां महिला की सास नईमा डाक्टरों के पास पहुंची तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे भर्ती करने से इंकार कर दिया। उसके बाद बुर्जर्ग सास बहु की मदद को लेकर घंटो इधर-उधर भटकती रही पर उसके ऊपर किसी को दया नही आई। दर्द से कराहती हुई महिला हाथ जोड़कर अपने जिदंगी की भीख मांगती रही पर अस्पताल का बेदर्द स्टाफ तमाश देखता रहा। मामला जब मीडिया की जानकारी में पहुंचा तो सीएमएस के कहने पर कर्मचारी उसे लेकर अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराकर उसका उपचार शुरू कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: