Bareilly News : नगर निगम जलकल विभाग में हुई विश्वकर्मा पूजा
#nagarayukt #nagarpalika #bareillykikhabar #Commissionerba1 #विश्वकर्मा_पूजा #bareilly_nn #allrightsmagazine
बरेली। भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जिले भर के कल-कारखाने में विधि-विधान से पूजन अर्चना की गई इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा हवन के बाद प्रसाद वितरण भी किया।
मंगलवार को नगर निगम परिसर में भगवान विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया गया इस अवसर पर सबसे पहले नवागत नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया और इसके बाद यहां पर आयोजित हवन में शामिल हुए और उन्होंने हवन में आहुति दी।
अधिशासी अभियंता सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के सबसे पहले इंजीनियर हैं आज के दिन सभी कारखानो में मशीनों की पूजा कर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जाता है।
वहीं नगर निगम के जलकल विभाग और प्रकाश विभाग में विश्वकर्मा का पूजन हवन किया गया उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल