Bareilly News : विश्व हिंदू परिषद ने की राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग
बरेली में विश्व हिन्दू परिषद ने राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण केलिए अलग से कानून बनाने की केंद्र सरकार से मांग की है
इस संबंध में विश्व हिन्दू परिषद विराट जन सभा का आयोजन करने जारहा है ये जनसभा २५नवंबर को मनोहर भूषण इंट्र कॉलेज में होगी जिस में विशव हिन्दू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी मुख्य अतिथि होंगे। ये जानकारी हुए विश्व हिन्दू परिषद केमहा नगर अध्यक्ष पवनकुमार अरोरा ने बताया कि २४नवंबर को मनोहर भूषण इंट्र कॉलेज स बाइक रैली निकाली जायेगी और २५नवंबर को विशाल जनसभा में राम जन्म भूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की लेकर दवाब बनाया जायेगा।प्रेस वार्ता में डॉक्टर मनी कांत शर्मा,नीरू भरद्वाज,जितेन्द्र कश्यप,महि पाल सिंह ,ठाकुर राहुल आदीउपस्थित रहे