Bareilly News : आईओसी के पेट्रोल पंप पर घटतौली को लेकर आठ घंटे बरपा हंगामा,

बरेली। रामपुर गार्डन स्थित आईओसी के पेट्रोल पंप पर घटतौली को लेकर आर्मी हवालदार ने जमकर हंगामा किया। पूर्ति विभाग की टीम व बांट माप की टीम ने मौके पर जांच की। जांच में किसी प्रकार की घटतौली नहीं मिलने पर शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत को वापस ले लिया।

जांच में नहीं मिली घटतौली, नहीं मिलने पर शिकायतकर्ता ने वापस ली शिकायत

कैंट स्थित आर्मी हास्पिटल में तैनात हवालदार सिधप्पा ने रामपुर गार्डन के एक पेट्रोल पंप से 333 रुपये का पेट्रोल बाइक में डलवाया। इसमें 270 रुपये का पेट्रोल अपनी मोटरसाइकिल व शेष बोतल में डलवाया। अधिकारियों का कहना है कि दो जगह तेल डलवाने में कुछ गलतफहमी हो गई। इसके चलते सिधप्पा ने पेट्रोल पंप पर हंगामा किया।

मामले में पहुंची पूर्ति विभाग की टीम ने नमूना लिया, जबकि मुकल उपाध्याय वरिष्ठ निरीक्षक बांट माप विभाग ने शिकायतकर्ता के सामने ही मशीन की शील आदि के साथ ही बहां रखे सभी मेंजरमेंट की जांच की। जांच में किसी प्रकार की घटतौली नहीं मिलने पर शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत को वापस ले लिया।

शिकायत मिलने पर ही टीम जांच के लिए पहुंचती है

दोपहर एक बजे पेट्रोल पंप पर घटतौली को लेकर शुरू हुआ हंगामा रात आठ बजे समाप्त हुआ। आर्मी हवालदार पूर्ति विभाग व बांट माप की टीम आने व अपने समक्ष जांच होने के बाद ही पंप से समझौतानामा लिखकर हटा।
इस दौरान दोनों विभाग के जिम्मेदार भी पंप पर जमे रहे। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के पंप पर नहीं होती जांच बांट माप विभाग की ओर से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के पंप पर लंबे समय बीत जाने पर भी जांच नहीं की जाती है।
कहीं शिकायत मिलने पर ही टीम जांच के लिए पहुंचती है। औचक जांच न होने के कारण भी तमाम पेट्रोल पंप संचालकों का मनोबल बढ़ा है। वे बेरोकटोक मनमानी करते हैं।

पूर्ति विभाग ने संचालक को दिया नोटिस

बोतल में पेट्रोल दिए जाने पर पूर्ति विभाग की ओर से पंप संचालकों को नोटिस जारी की गई है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में बोतल में पेट्रोल आदि देने का प्रकरण सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: