Bareilly News:नगर निगम की अनदेखी से परेशान
नगर निगम की अनदेखी से परेशान शहरवासियो का गुस्सा निकलने लगा है।
वार्ड 46 की जनता ने अतिक्रमण को लेकर सभासद पति का घेराव किया।
नगर निगम में खींचतान के बाद अब शहर की जनता का आक्रोश सामने आने लगा है।बरसात का मौसम आने से पहले ही कई जगह जलभराव की समस्या देखी जा सकती है।
गांधीपुरम वार्ड 46 की जनता का सब्र जवाब दे गया।नाले और नाली पर बनाए गए अतिक्रमण से क्षुब्ध क्षेत्रवासियो ने सभासद पति का घेराव कर लिया।बरसात का मौसम आने वाला है शहर में जलभराव की स्थिति अभी से दिख रही है वहीं वार्ड 46 में नाले और नालियां चोक होने से पानी की निकासी नही हो पा रही है।जिससे परेशान लोगो ने सभासद पति अशोक गंगवार को घेर लिया।लोगों के गुस्से और समस्या को देखते हुए सभासद पति ने नाली और नाले पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के घर जाकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा और अतिक्रमण न हटाने पर एफआईआर कराने की चेतावनी दी।
