Bareilly News: ठेले पर गिरी एक चिंगारी ने छीना गरीब का रोजगार।
ठेले पर गिरी एक चिंगारी ने छीना गरीब का रोजगार।
मठलक्ष्मीपुर के रहने वाले विजय पुत्र श्यामबिहारी रेशमा अस्पताल के पास चाय पकौड़ी का ठेला लगाकर परिवार पालते हैं।
मिनीबाइपास से बसन्त विहार जाने वाले रोड पर बिजली के खम्भे से गिरी चिंगारी ने विजय का ठेला स्वाहा कर दिया ।
ठेले वाले ने भागकर जान बचाई।पडो़सी दुकानदारो की सूचना पर एक घण्टे बाद पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने फाल्ट ठीक किया और सप्लाई बन्द कराई तब आग बुझाई जा सकी।दुकानदार विजय ने बताया की सभी बर्तन जलकर स्वाहा हो गए हैं। और अब उसके सामने रोजी रोटी का संकट खडा़ हो गया है।दुकानदार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।