Bareilly News : छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने खाया जहर-इलाज के दौरान मौत
#cmo_bareilly #bareillykikhabar #bareillypolice #ssp_bareilly #dmbareilly #cdobareilly #news #allrightsmagazine
बरेली । मनचले की छेड़छाड़ से परेशान होकर कक्षा 8 की एक छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी
इज्जत नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 16 वर्षीय कक्षा 8 की छात्रा ने अपने गांव के ही पड़ोस के रहने वाले युवक हसन खा की छेड़छाड़ से परेशान होकर घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई मृतका के घर वालों ने बताया कि साईना इज्जत नगर क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा थी और गांव के ही रहने वाला हसन खा उसे अक्सर रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता था जिससे वह काफी परेशान थी कल दिन में भी उसने छात्रा से छेड़छाड़ की अकेला देख घर में घुस गया था जिससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया इसी दौरान साईना ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया उसके घर वालों ने हसन के घर वालों पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने दूसरे अस्पताल में ले जाने को कहा उसे जिला अस्पताल लाया गया जबतक उसकी मौत हो गई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल