Bihar : शिक्षा प्रणाली, गरीब – मध्यमवर्गीय एवं वंचित छात्रों के ऊपर थोपकर शिक्षा से वंचित करना

मिश्रित शिक्षा प्रणाली, गरीब – मध्यमवर्गीय एवं वंचित छात्रों के ऊपर थोपकर शिक्षा से वंचित करना चाहती हैं यूजीसी – आइसा # मिश्रित शिक्षा प्रणाली के खिलाफ आइसा का देशव्यापी प्रतिवाद व मास मेल अभियान के तहत धरना

#डिजिटल डिवाइड से जूझ रहे आम छात्रों पर ऑनलाइन कक्षा/ परीक्षा थोपने की बजाए, शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करें सरकार – सुनील समस्तीपुर मोहम्मद सिराज आइसा ने शहर के विवेक-विहार में मांगों से संबंधित कार्डबोर्ड लेकर लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों से आइसा के कार्यालय सचिव राजू झा के अध्यक्ष तथा नगर अध्यक्ष दीपक यादव के संचालन में धरना दिया। आइसा जिला प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे! धरना को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि यूजीसी द्वारा 20 मई को एक सर्कुलर जारी कर मिश्रित शिक्षा प्रणाली अर्थात् ऐसी शिक्षा प्रणाली जिसमें सभी विषय ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम में भी पढ़ाए जाएं, को लागू करने की बात कही है। इस सर्कुलर द्वारा सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को 40 फीसदी पाठ्यक्रम ऑनलाइन पढ़ाने की अनुमति दी गई है। मोदी सरकार ने आपदा को एक बड़ा अवसर बनाते हुए पिछले साल बिना किसी लोकतांत्रिक संवाद के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पास करवाई थी। जिसमें गरीब, वंचित समुदायों से आने वाले छात्रों को शिक्षा से दूर कर देने, सामाजिक न्याय, आरक्षण को शिक्षा जगत से गायब कर देने का भरपूर प्रयास किया गया है।यह प्रस्ताव आम छात्रों को शिक्षा से और बेदखल कर देगा। वहीं आइसा नेताओं ने कहा कि इसलिए यूजीसी के इस प्रस्ताव के खिलाफ आइसा जून तक देशव्यापी अभियान के तहत यूजीसी द्वारा दिये गए मेल पर देशभर से छात्रों को मेल करने की अपील करना, शिक्षाविदों एवं शिक्षकों का वीडियो व स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर चलाना, ऑनलाइन परिचर्चा करते हुए आज अखिल भारतीय प्रतिवाद के तहद धरना देकर मिश्रित शिक्षा प्रणाली, नई शिक्षा नीति 2020, सामान्य दिनों में 40% ऑनलाइन कक्षा एवं परीक्षा की व्यवस्था तथा गरीब,वंचित समुदाय के छात्रों को शिक्षा से बेदखल की नीति को वापस लेते हुए शिक्षा बजट को बढ़ाते हुए शिक्षा के बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर छात्रों को शिक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा करने वाला मजबूत नीति बनानी चाहिए मिथिला विश्वविद्यालय के महाविद्यालय में ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही है लेकिन सुदूर गांव के छात्र-छात्राएं के पास सेल फोन, लाइट एवं डिजिटल डिवाइड की वजह से महामारी के बीच ऑनलाइन क्लासेज से छात्र और शिक्षक किस तरह परेशान हुए और अंततः शिक्षा से दूर हो गए यह हम सबके सामने है।

 

 

समस्तीपुर से मोहम्मद सिराज की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: