Bareilly News : भाकियू का 16 दिन से धरना जारी, सड़क बनवाने की मांग
#bareillykikhabar #allrightsmagazine #news #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic
बरेली । थाना सीबीगंज वार्ड 37 में रामपुर रोड से बंजरिया फाटक तक सड़क बनबाने को अपनी मांगों को लेकर गोकिलपुर गरगैया, परसा खेड़ा नई बस्ती ,गौटिया, ललपुरा के ग्रामीण 16 दिन से बैठे धरने पर लगातार धरना जारी किसी भी तरह से हटने को तैयार नही 16 दिन से धरना जारी भारतीय किसान यूनियन के समर्थन मिलने के बाद मामले ने पकड़ा तूल।
सड़क की मांग को लेकर लगातार दिया जा रहा धरना अभी तक नही हुआ समस्या का समाधान ग्रामीणों का समर्थन करने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने सड़क मामले में शासन को अवगत भी कराया था।
भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने कहा कि 1 अक्टूबर को डीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा नगर निगम नींद में सो रहा है उसे जगाने के लिए बड़ी तादाद में किसान अपनी समस्या को लेकर डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे और जब तक नही हटेंगे उनकी मांगे पूरी नही हो जाती है।