Mumbai News- दुबई या क्रूज़ में होगा ट्रांसमीडिया अवार्ड-जसमीन शाह !

मुंबई : ट्रांसमीडिया सॉफ्टवेयर लिमिटेड के चेयरमैन जसमीन शाह द्वारा मुम्बई के क्लब मिलेनियम में एक शानदार उत्सव का आयोजन किया गया जहां ढेर सारी सेलेब्रिटीज़ ने इवेंट को सेलेब्रेट किया। इस कोरोना काल मे डेढ़ 2 वर्षों बाद इस तरह की भव्य पार्टी का आयोजन हुआ जहां जयंतीलाल गड़ा, टिकू तलसानिया, विश्वजीत प्रधान, एमडी देसी रॉकस्टार, किरण आचार्या,वंदना विठलानी ,वीनस कंपनी के गणेश जैन , एकता जैन ,ज्योति सक्सेना , सुजाता मेहता , आनंद गोराडिया , निर्माता संजय गोराडिया ,राजेंद्र बुटाला , कौश्तुभ त्रिवेदी ,  टाइम वीडियो के प्रवीण शाह ऎक्ट्रेस प्रतिमा टी और संगीतकार संजीव राठोड इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
     जसमीन शाह ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन ऐंड स्टेज अवार्ड पिछले 19 वर्षों से हर साल बड़े भव्य ढंग से किया जाता रहा है। हर साल गुजराती फिल्म के कलाकारों और टेक्नीशियन को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाता रहा है। पिछली बार इस अवार्ड फंक्शन का आयोजन मुंबई के ट्यूलिप स्टार होटल में किया गया तो जहाँ एक्ट्रेस बिंदु, डेज़ी शाह, निर्माता आनंद पंडित, अनूप जलोटा, दीपशिखा नागपाल, सिंगर भूमि त्रिवेदी उपस्थित हुए थे। कोरोना महामारी की वजह से पिछले डेढ़ 2 साल सबके लिए मुश्किलों भरे रहे हैं। अवार्ड भी नहीं हुआ, इसलिए अब जब धीरे धीरे देश मे सारी चीजें नॉर्मल हो रही हैं तो हमने इस दीवाली सेलेब्रेशन का आयोजन किया। मुझे खुशी है कि यहां इंडस्ट्री के काफी लोग उपस्थित रहे। गुजराती इंडस्ट्री के अलावा हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के लोग भी मेरे साथ रहे हैं। जयंतीलाल जी ने हमेशा मेरा साथ दिया है। मैं हिंदी निर्माताओं से कहना चाहूंगा कि वे बेशक हिंदी फिल्म बनाएं लेकिन साल में 2-3 गुजराती फिल्मे भी बनाएं।
     ट्रांसमीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जस्मिन शाह ने आगे कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से विनती कर रहा हूँ कि वे महाराष्ट्र में 100 प्रतिशत ऑडियंस के साथ सिनेमाघर खोल दें, जैसा कि पूरे भारत में खुल गए हैं। जस्मिन शाह ने इस मौके पर एलान किया कि अगले साल ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन ऐंड स्टेज अवार्ड दुबई या क्रूज़ में होगा।
जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ “धमाका” में नजर आने वाले एक्टर विश्वजीत प्रधान ने कहा कि जस्मिन शाह ने ऐसे हालात में दीवाली पार्टी रखकर सभी को इस बहाने साथ आने और मिलने जुलने का एक मौका दिया है। मैं उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। उनके अवार्ड फंक्शन हम मिस कर रहे हैं, मगर मुझे विश्वास है कि वह अगले वर्ष बड़ा धमाका करेंगे।
     जयंतीलाल गड़ा ने कहा कि अब हालात नॉर्मल हो रहे हैं। सिनेमाघरों में फिर से रौनक लौट आई है। 2021 हम सब के लिए थोड़ी आसानियाँ लेकर आया और उम्मीद है कि 2022 इससे भी अच्छा होगा।
      ऎक्ट्रेस किरण आचार्या ने कहा कि ट्रांसमीडिया अवार्ड 2 साल से हम मिस कर रहे हैं। नए साल में हमें कोविड को बाये बाये करना है। टिक्कू तलसानिया ने भी यहां पार्टी को खूब एन्जॉय किया और कहा कि अब लग रहा है कि सिनेमाघरों, फिल्मी पार्टीज में दोबारा रौनक लौट आई है। मैं इन दिनों संगीत सीख रहा हूँ।

मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: