Bareilly news : ज़िला अस्पताल की मोर्चरी के फ़्रीज़र खराब शवो से आती है दुर्गंध
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली के जिला अस्पताल की मोर्चरी का सिस्टम समय बिगड़ा हुआ चल रहा है। मोर्चरी में मौजूद फ्रीजर इस वक्त खराब है
जिस वजह से शवों से दुर्गंध आना शुरू हो गई है। वहीं शवों से आने वाली दुर्गंध से कर्मचारी व मृतकों के परिजन परेशान दिखाई दे रहे हैं। वही इस बारे में जब सीएमएस डॉक्टर मेघ सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कई बार शासन से इसकी शिकायत की जा चुकी है मगर अभी तक फ्रिजर का कोई इंतजाम नहीं हो सका है। मोर्चरी में पहले से मौजूद चार फ्रिजर खराब पड़े हैं पांचवा फ्रिजर कभी-कभी काम कर भी रहा था मगर अब वह भी काम करना छोड़ गया है , जिस वजह से मोर्चरी में रखे गए शवों से दुर्गंध आना शुरू हो गई है। बाईट डॉक्टर मेघ सिंह सीएमएस जिला अस्पताल बरेली बाईट मोहम्मद राशिद