Bareilly News : लड़की ने की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत
#ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #bareillykikhabar #allrightsmagazine #news #myogiadityanath #myogioffice #kotwalibaradari
लड़की के भाई का हुआ मर्डर नहीं हुई कोई कार्रवाई लड़की ने की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत
बरेली l,, थाना बारादरी क्षेत्र की रहने वाली प्रीति मौर्या ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जानकारी देते हुए बताया मेरा भाई जो कि ड्राइवर है गाड़ी चलाकर वापस आ रहा था उसे, उसे नीरज राठौर ने उनसे लूटपाट की और उनसे गाड़ी लेना चाहिए उन्होंने जब विरोध किया तो नीरज राठौर ने उनके सिर पर लोहे की रोड से हमला कर दिया मेरे भाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल