दरोगा ने कार शो रूम के सर्विस मैनेजर से मारपीट, दरोगा की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
एंकर- बरेली में दरोगा पर खाकी का भूत इस कदर सवार हुए की उसने कार शो रूम में घुसकर सर्विस मैनेजर के साथ मारपीट कर दी।
दरोगा की ये करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीओ1- एक युवक के साथ मारपीट करते हुए दरोगा की ये वायरल वीडियो बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा स्थित हुंडई कार के शो रूम की है। वीडियो में एक दरोगा लात घुसो से जिसकी पिटाई लगा रहा है वो कार शो रूम का सर्विस मैनेजर हिमांशु है। जो दरोगा मैनेजर के साथ मारपीट कर रहा है उसका नाम शशांक सिंह है और वो मीरगंज थाने में तैनात है।
वायरल वीडियो
वीओ2- दरअसल दरोगा शशांक सिंह की बहन रितिका सिंह की कार का 23 अगस्त को एक्सीडेंट हो गया था। दरोगा ने कार मरम्मत के लिए सीबीगंज थाना क्षेत्र स्थित परसाखेड़ा शो रूम पर दे दी। एक सितंबर को कार रिपेयर करके वापिस होनी थी लेकिन कार समय पर नही मिली जिससे गुस्साए दरोगा जी ने सर्विस मैनेजर को खूब पीटा। वही वीडियो वायरल होने के बाद दरोगा शशांक सिंह को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए है।
बाइट- शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी बरेली