हाजियों का जत्था लखनऊ हज हाउस के लिये बरेली से रवाना

बरेली लब्बैक अल्लाह हुम्मा लब्बैक लब्बैक ला शरीका लका लब्बैक इन्नल हम्दा वन्नेअमता लका वल मुल्क ला शरीका लक की सदाओ से हाजियों को किया रवाना। बरेली। आज हाजियों का जत्था लखनऊ हज हाउस के लिये बरेली रेलवे जंक्शन से त्रिवेणी एक्सप्रेस के ज़रिये दोपहर 12 बजे रवाना हुआ।

 

 

इस जत्थे में बड़ी तादाद में आज़मीन-ए-हज शामिल रहे हर तरफ खुशहाल मौसम था लोग एक दूसरे को मिलकर मुबारकबाद दे रहे थे और गिलेशिकवे दूर कर रहे थे। हाजियों के जत्थे का इस्तकबाल फैज़ान-ए-नियाज़िया वेलफेयर सोसायटी की जानिब से गुलपोशी व इत्र छिड़ककर हाजियों का रुख़सती इस्तक़बाल किया गया।

इस मौके पर फैज़ान-ए-नियाज़िया वेलफेयर सोसायटी के बानी हाजी डॉ. कमाल मियॉ नियाज़ी ने स्टेशन पहुॅचकर आज़मीन से मुलाकात की।

सभी आज़मीन-ए-हज के लिये और उनके सफर आसानी के लिये खुसूसी दुआ की और हाजियों से दरख्वास्त कि के सरकार-ए-दोआलम सल्ललाहो अलैहेवसल्लम के रोज़े पर पहुँचकर हम सब का सलातो व सलाम पेश करना और जब खाना-ए-काबा पहुँचे तो बारगाह-ए-इलाही में हम सब के लिये रो-रोकर दुआ करें और हर वक्त इबादत में गुज़ारे वह अल्लाह का घर है वहां हर एक इबादत की लाखो नेकियाँ मिलती है और वही पर उन्होने हाजियों से कहा कि अपने हज के अराकान को सही तरीके से अदा करें। जिससे आपके हज में कोई भी कमी नही रह जाये। अपने साथ कोई भी ऐसा सामान लेकर न जायें जिससे वहॉ आप लोगों को दिक्कत उठानी पड़े, आप अल्लाह के घर जा रहे हैं, जहॉ इबादत में मशगू़ल रहें और अपने मुल्क व कौम के लिये दुआ करें।

हाजियों में जाने वालो में सैय्यद जावेद अली, यासमीन, वसीम मियां, गुलशन बी, सखावत अली, बानो, शकूर अहमद रेहमानी, मो0 हनीफ, सैय्यद इकबाल हुसैन, सायरा खातून, मन्नो, नियाज़ अहमद और अनीसा बेगम हनीफ सकलैनी , परवेज कुरैशी, मो हसनैन, सिमा,आदि बड़ी तादाद में हाजियां का जत्था बरेली स्टेशन से लखनऊ हज हाऊस के लिये रवाना हुआ वहां से यह सब मदीने शरीफ पहुंचेगे। इन सभी हाजियां की दिली तमन्ना थी कि वह गुम्बदे खज़रा और खाना-ए-क़ाबा का दीदार करें जो परवरदीगार ने उनकी इस दुआ को कबूल किया और उन्हे यह खुशनसीबी से नवाज़ा। उनके दिल में अब सरकार-ए-दोआलम सल्ललाहो अलैहेवसल्लम के रोज़े पर जल्द से जल्द पहुंचने की चाहत थी।

रुखसती इस्तकबाल करने वालों में सोसायटी की तरफ से हम्ज़ा मियां नियाज़ी, जै़न मियॉ नियाज़ी, मुत्तकी नियाज़ी, सैय्यद यावर अली नियाज़ी, हसीन नियाज़ी, सय्यद मुनाज़िर अली नियाज़ी,राशिद नियाज़ी, यामीन नियाज़ी, इन्तेजार नियाज़ी, आज़म कुरैशी, मो0 वसीम नियाज़ी, आफताब नियाज़ी, मुस्लिम नियाज़ी, अबरेज़ खान एडवोकेट, डॉ0 नवाब नियाज़ी, हाफिज़ साजिद नियाज़ी, जमील ठेकेदार, सूफी नसीम-उर-रहमान नियाज़ी, इत्यादि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: