Bareilly News : नारी सशक्तीकरण का समापन

मुख्य विकास अधिकारी सतेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में नारी सशक्तीकरण का समापन समारोह अर्बन हार्ट में दीप प्रज्जवलित कर किया सम्पन्न।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 20 नबम्बर.2018 को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा लखनऊ से सीधा प्रसारण कराया गया था जिसका आज हम सभी समापन करने के लिये इस प्रांगण में उपस्थित हुये हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में अब तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ ग्रामीणों को एल0पी0जी0 गैस कनेक्शन दिये गये, प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत पहली बार 2.5 करोड़ महिलाओं ने बैंकों में अपने-अपने खाते खुलवाये, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर में 2,79,355 लोगों को तथा ग्रामीणों में 7,01,539 लोगों को आवास दिये गये, 90,000 से अधिक गांवों को खुले में शौच मुक्त किया गया जो कि बहुत प्रसन्नता का विषय है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी जी की सरकार के आने के बाद नारी सशक्तिकरण अभियान पर जोर दिया गया। इस अभियान के अन्तर्गत बहुत सी महिलाओं ने काफी अच्छा काम किया है जो कि बहुत ही सराहनीय बात है। नारी सशक्तिकरण का कार्यक्रम हमें केवल एक माह तक ही नही सीमित रखना है

बल्कि हर दिन यह कार्यक्रम करना है तथा हर घर-घर में ‘‘बेटी बचाओ तथा बेटी पढ़ाओ’’ की मुहिम को पहुँचाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि हमारे जनपद बरेली में 2011 की जनगणना के अनुसार 1,000 पुरुषों में से केवल 887 महिलाएं ही हैं जो कि अत्यन्त शर्म की बात है। कार्यक्रम के अन्त में स्मृति चिन्ह के रुप में सभी को ट्राफियां प्रदान की गई।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रभारी/प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा डा0 निवेदिता श्रीवास्तव, डी0पी0ओ0 श्री युगल किशोर सांगुड़ी, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार सहित अन्य अधिकारीण व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।