Bareilly News : पूर्व रोटरी गवर्नर पी पी सिंह को दिव्यांगजनों के हितार्थ, सर्वश्रेठ व्यक्ति का राज्य स्तरीय पुरस्कार

पूजा सेवा संस्थान के अध्यक्ष पूर्व रोटरी गवर्नर पी पी सिंह को दिव्यांगजनों के हितार्थ कार्य करने के लिए सर्वश्रेठ व्यक्ति का राज्य स्तरीय पुरस्कार दिव्यांगजन शशक्तीकरण विभाग द्वारा आज विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज ३ dec. को लखनऊ में दिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (पिछड़ा वर्ग एवम् दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) श्री नरेंद्र कश्यप ने उक्त पुरस्कार लखनऊ की शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी के अटल ऑडिटोरियम मैं दिव्यांगजन शासक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम मैं प्रदान किया श्री सिंह को शाल ओढ़ाकर मेडल एवम् प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ज्ञात हो कि श्री सिंह गत 12वर्षों से पूजा सेवा संस्थान के माध्यम से स्पेशल बच्चों को आत्म निर्भर बनाने का कार्य कर रहे हैं इसमें 40 बच्चे हैं रोटरी क्लब बरेली नार्थ एवम् इनरव्हील क्लब बरेली न्यू का सहयोग भी उक्त संस्थान को लगातार मिलता है।

कार्यक्रम मैं अपर मुख्य सचिव श्री हेमंत राव निदेशक श्री सत्य प्रकाश पटेल ,विशेष सचिव अजीत सिंह , डॉ.शकुन्तला मिश्रा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर कृष्ण पाल सिंह राना के साथ साथ दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अधिकारी कर्मचारी तथा भारी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवम् बच्चे उपस्थाति रहे।

श्री सिंह की इस उपलब्धि पर पूर्व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारभारत सरकार श्री संतोष गंगवार ,डॉ अरुण कुमार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार,ज़िला अध्यश भा.ज. पा श्री पवन शर्मा ,महानगर अध्यक्ष श्री के. एम. अरोड़ा,दिव्यांगजनप्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक अमित शर्मा, डॉ प्रमेन्द्र महेश्वरी, पूर्व रोटरी गवर्नर एवं पूर्व महापौर डॉ आईएस तोमर पूर्व रोटरी गवर्नर डॉक्टर रवि मेहरा, डॉक्टर टीपीएस सेठी, संस्थान के सचिव मोहित खन्ना ,उपाध्यक्ष मालती देवी ,रोटरी क्लब बरेली नॉर्थ के अध्यक्ष एनके कोहली, सचिव राजेश सेठ ,शिरीष गुप्ता, राजपाल सिंह, सुनील भसीन, सुनील शर्मा, कुर्मी क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष केपी सेन गंगवार , प्रधानाचार्य राखी सागर सहित तमाम रोटरी के पदाधिकारियों सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई दी।RtnSrishGupta Jt.Sec.Pooja Sewa Sansthan Bareilly mob.9897359427

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: