Bareilly News : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान
कार्यक्रम में बतौर उप जिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव उपस्थिति रही व कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक महेश पंडित ने की संचालन समिति की अध्यक्ष रेखा रानी ने किया,
कार्यक्रम में बोलते हुए उप जिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि इस अभियान में भाग लेकर एक घंटे श्रमदान करें. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत साझी जिम्मेदारी है. इसलिए स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए उत्कृष्ट प्रयास में शामिल हों. उन्होंने अभियान के संबंध में ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ का नारा भी दिया है उन्होंने कहा इस पखवाड़े में पुरानी इमारतों की मरम्मत से ले कर जल-निकायों की सफाई, घाटों की सफाई से ले कर दीवारों को रंगने, नुक्कड़ नाटकों से ले कर रंगोली प्रतियोगिताओं जैसे सभी काम हो रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में हीमोफीलिक दिव्यांगों के हौसले का स्वागत किया और उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
कार्यक्रम के अध्यक्ष महेश पंडित ने सभी से आवाहन किया कि आओ, सब लोग! स्वच्छ भारत बनाने के लिए हाथ मिलाएं और सामूहिक और संयुक्त प्रयास करें। एक तारीख एक घंटा एक साथ’ के राष्ट्र के साक्षी सहभागी और साथी बने
कार्यक्रम में मंडल के 120 होम्योपैथिक मैरिज उपस्थित रहे जिन्होंने अपनी समस्याएं बताई उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला अस्पताल की अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर श्रीमती अलका शर्मा उनका मार्गदर्शन किया और अस्वस्थ किया कि जिला अस्पताल में उनके संपूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध है
अध्यक्ष रेखा रानी सभी का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम में उम्मीद एक सवेरा संस्था की अध्यक्ष लवी सिंह एवं उनके साथ पदाधिकारी को श्रेष्ठ सामाजिक कार्यक्रम के लिए उप जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम में जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ अजय मोहन अग्रवाल ,डॉ लक्ष्मीकांत सक्सेना, डॉ राजीव गुप्ता, डॉक्टर संजीव सक्सेना, श्रीमती ममता पंडित, पीलीभीत की अध्यक्ष कविता बांसवा , शहीन खानम , एडवोकेट अनीता शर्मा ,हिरदेश पंडित , रुचि पंडित ,सचिव राजेश रस्तोगी ,अतहर सिंह, रामा देवी , पूजा शर्मा, अमित शर्मा आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़