Bareilly News : साली से शादी करने का चढ़ा भूत, पत्नी सहित 5 घायल
#bareillypolice #bareillysamachar #crime #igrangebareilly #adgzonebareilly #cdobareilly #dmbareilly
बरेली। पति बना जल्लाद दरिंदगी की सारी हदें की पार,रात के समय बड़ी वारदात को दिया अंजाम पांच लोगों के साथ खूनी वारदात को दिया अंजाम पत्नी और बच्चे पर धारदार हथियार से किया हमला दोनों की हालत नाजुक।
विवाहिता के परिजन बचाने आए तो उन पर भी धारदार हथियार से किया हमला जिसमें पांच लोग हुए घायल शोर शराब सुनकर उठे मोहल्ले के लोग तो हमलावर पहुंचा थाने खुद को किया पुलिस के हवाले।
जिला बरेली नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव रिछोला किफायतुला में जब गांव के लोग सो रहे थे उसी समय रात के तीन बजे एक पति ने दरिंदगी की सारी हर पार कर दी हैं।
आरोपी युवक ने पत्नी और बच्चे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया है पड़ोस में विवाहिता के ननिहाल के लोग रहते हैं जब वह बेटी और नवासे को बचाने के लिए पहुंचे तो हमलावर ने उन पर भी तेज दार हथियार से जान से करने का प्रयास किया अधिक शोर होने पर मोहल्ले वाले जाग गए।
मोहल्ले वालों के जागने के बाद घायल लोगों में विवाहिता की बहन शिफा, मुन्ना पिता नन्हे लला , मुस्कान, जिजमें 18 साल के मुन्ना की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
आरोपी रेहान ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया है साथ में उसकी मां की भी हालत नाजुक बनी हुई है।कुछ घायलों का इलाज जिले के प्राइवेट अस्पताल और कुछ लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
बताते चलें 4 साल पहले रिछोला किफायतुल्लाह के रहने वाले नन्हे ने अपनी बेटी मुस्कान की शादी उत्तराखंड के खटीमा के रहने वाले रेहान के साथ की थी 3 साल सब कुछ सही चलता रहा लेकिन 1 साल से दोनों पति-पत्नियों के बीच आए दिन विवाद होता रहता है विवाद के चलते विवाहित अपने मायके अपने माता-पिता के साथ अलग मकान में रह रही थी देर रात 3:00 बजे के करीब रिहान खिड़की के रास्ते से होकर घर में दाखिल हुआ और उसने खूनी संघर्ष शुरू कर दिया उसने पहले पत्नी को बेरहमी से धारदार हथियार से चेहरे पर हमला किया उसके बाद बच्चों पर भी हमला किया जिसमें से एक बालक मुन्ना के पेट में चाकू मारकर और गर्दन पर हमला कर दिया।
परिजनों ने बताया जब बचाने के लिए मुस्कान के परिवार वाले आए तो उनको भी घायल कर दिया परिजनों के मुताबिक़ शोर सरावा सुनकर जब मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए तो आरोपी रेहान भागता हुआ थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल करते हुए खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुड़ गई है।
परिजनों का यह भी आरोप है आरोपी रेहान अपनी साली पर बुरी नजर रखता था परिजनों का आरोप है रेहान अकसर अपनी पत्नी से कहता था कि मैं तुझे मारकर तेरी छोटी बहन से शादी करूंगा फिलहाल रात में पांच लोगों के ऊपर हमले से पूरा गांव दहशत में है और घायलों का इलाज चल रहा है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल