Bareilly News : कृषि विभाग तथा सम्बंधित विभागों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत किसानों के नये रजिस्ट्रेशन कराते समय आधार नम्बर डालकर चेक कर लिया जाए कि पूर्व में रजिस्ट्रेशन तो नहीं है यदि है नवीन रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही-जिलाधिकारी
बरेली 19 जनवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस देर सायं कृषि विभाग व सम्बंधित विभागों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत कृषक अपना रजिस्ट्रेशन सीएचसी केन्द्र से करा सकते हैं।
उन्होंने निर्देश दिये कि जन सेवा केन्द्र प्रभारियों को अवगत करा दिया जाये कि यदि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत किसानों के नये रजिस्ट्रेशन करते समय किसान का आधार नम्बर डालकर चेक करें कि पूर्व में रजिस्ट्रेशन तो नहीं है, यदि पहले से पंजीकृत है तो दोबारा पंजीकरण ना करें।
जिलाधिकारी ने एकीकृत बागवानी की समीक्षा करते हुये पाया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत कृषकों के लिये दिये जाने वाले लोन के 113 आवेदन बैंक स्तर पर लम्बित है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि सम्बंधित बैंकों को अपने स्तर से पत्र लिखें और फिर मेरे माध्यम से भी पत्र लिखवाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि बैंकर्स की बैठक में बैंकवार लम्बित आवेदनों की सूची अवश्य लेकर आयें।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना अन्तर्गत बुकिंग के साथ ही कम्पनी द्वारा सप्लाई सुनिश्चित की जाये तथा प्राप्त नये पंजीकरण की पेन्डेसी खत्म कराई जाये।
उन्होंने मत्स्य विभाग एवं कृषि विपणन विभाग को निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप यथाशीघ्र लक्ष्य को पूर्ण किया जाये।
बैठक में उप निदेशक कृषि अभिनन्दन सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक, मत्स्य विभाग, गन्ना विभाग सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़