Bareilly : मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि दिव्यांग मतदाताओं की सूची बनाई जाये, जिससे दिव्यांग मतदाता वोटर सूची में नाम जोड़ने से वंचित ना रहे।

मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 हेतु मतदाता सूची तैयार करने के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 18 जनवरी। आयुक्त बरेली मण्डल बरेली/रोल प्रेक्षक सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 हेतु मतदाता सूची तैयार करने के सम्बन्ध में समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से फार्मों की विधानसभा वार सूपर चेकिंग की जानकारी ली। जिस पर मण्डलायुक्त को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने अवगत कराया कि विधानसभा वार अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 हेतु मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने कार्यों से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि हमारी निर्वाचक नामावलियां जितनी शुद्ध होगी उतने ही अच्छे एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सकता है। 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा कोई भी युवा वोटर बनने से ना छूटने पाए।

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि मतदाता सूची में जिस विधानसभा में सबसे ज्यादा नाम जोड़े गये हों तथा जिस बूथ सबसे अधिक घटाये गये हैं उन टाप 20 बूथ की क्रॉस चेकिंग करायी जाये।

उन्होंने निर्देश दिये कि जो भी वीआईपी वोटर्स हैं जैसे- पूर्व विधायक व नगर पंचायत अध्यक्ष आदि उनके वोट डिलीट तो नहीं हुये हैं उसकी जांच अनिवार्य रूप से करा लें, यदि नाम नहीं है तो वोटर लिस्ट में नाम सम्मिलित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि दिव्यांग मतदाताओं की सूची बनाई जाये, जिससे दिव्यांग मतदाता वोटर सूची में नाम जोड़ने से वंचित ना रहे।

मण्डलायुक्त द्वारा मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली गयी और निर्देश दिये गये कि मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम जगह-जगह करवाये जायें और आमजन को इससे जोड़ा जाये।

उन्होंने मतदाता दिवस पर जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलायी जाये और स्कूल/कॉलेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता, ऑनलाइन प्रतियोगिता, गतिविधियों आदि का आयोजन किया जाये।

बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संतोष बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीक्षा जोशी, समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: