Bareilly News : रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चुनाव करने को लेकर जिलाधिकारी से की शिकायत
#dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #bareillykikhabar #news #allrightsmagazine #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #Bareilly_nn #nagarayukt #mayor_bareilly #myogiadityanath #upgoverment #dgpup #chiefsecyup
बरेली l आवासीय कॉलोनी सुपर सिटी (ग्राम बोहरा) में रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी (R.W.A) के चुनाव कराने के संबंध में।
आदरणीय महोदय, निवेदन इस प्रकार है कि ३०० आवास बाली सुपर सिटी कॉलोनी (ग्राम डोहरा) में रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी (R.W.A) के चुनाव विगत १० वर्षों से लंबित हैं एवं वर्तमान समिति पूर्णतया निष्क्रिय है जिस कारण स्थानीय निवासी सभी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। सभी सम्बंधित कारणों को आपके संज्ञान दिशानिर्देशके लिए विवरण नीचे दिए जा रहे है।
मूलभूत सुविधाओं का विवरण जोकि वर्तमान समय में उपलब्ध नहीं है।”
कॉलोनी की बाटर टैंक व् मोटर पंप होने के बावजूद, पीने का जल एवं दैनिक क्रियाओं के लिए पानी की व्यवस्था
ठप्प पड़ी हुई है। कॉलोनीवासी जल संकट परेशान है। सरकार द्वारा बलाई जा रही “जब मेरी वजना हरबर जल से सुपरसिटी निवासी अभी तक बंचित है। कॉलोनी के अंदर स्ट्रीट लाइट्स व पाका के अंदर बाइट की व्यवस्था नहीं है
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल