Bareilly News : पुलिस ने पकड़ा फर्जी मार्कशीट बनाने बाला गैंग
पुलिस ने पकड़ा फर्जी मार्कशीट बनाने बाला गैंग
बरेली थाना सुभाष नगर के क्षेत्र अशोक नगर मढ़ीनाथ पर फर्जी मार्कशीट बनाने का काम करने बाले को पुलिस ने एक को पकड़ा बाकी की तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक नगर बरेली व क्षेत्राधिकारी नगर द्वित्तीय बरेली व प्रभारी निरीक्षक थाना सुभाषनगर के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह दरोगा सुशील कुमार व सिपाई वीरेन्द्र सिंह थाना सुभाषनगर द्वारा अभियुक्त अमित उर्फ ख्यालीराम पुत्र रामस्वरूप राठोर निबासी ग्राम वीरपुर मकरुका थाना भोजीपुरा बरेली हाल किरायेदार मकान अरूण कुमार पाठक मोहल्ला अशोक नगर मढीनाथ थाना सुभाषनगर बरेली के मकान से 9अदद रवड की मोहरे 4अदद फर्जी टीसी , 11अदद फर्जी रिजल्ट काई , 1अदद मृत्यु प्रमाण पत्र , लेपटोप , कीबोर्ड व प्रिन्टर आदि सामान सहित गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त ने उक्त जाली प्रमाण पत्र अपने साथी अभियुक्त रविन्द्र प्रताप सिंह पुत्र कल्याण सिंह निबासी गणेश नगर गली नम्बर 3 थाना सुभाषनगर बरेली एंव बाबूराम गंगवार प्रधानाचार्य राजकुमारी इण्टर कालेज मढीनाथ थाना सुभाषनगर बरेली के साथ मिलकर तैयार करना बताया है ।