Bareilly News : 80 लोगों ने दिया मिस, मिसेज बरेली के लिये ऑडिशन
बरेली प्लेनेट ग्रुप एवं ऑल इंडिया रियल फ़ॉर कल्चरल, एजुकेशनल,वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओ-बेटी पराओं और बेटा समझाओ — देश बचाओ को समर्पित ** मिस,मिसेज बरेली -2019** का आयोजन 7 अप्रैल 2019 को बरेली शहर में होगा।
इसी संदर्भ में फाइनल ऑडिशन का आयोजन युवा समाजसेवी एवं कार्यक्रम सरंक्षक रजनीश सक्सेना के सरंक्षण में, विक्रम राव के निर्देशन में, रोहित राकेश ,डॉ. सरताज हुसैन के सह निर्देशन में ,शहनाई बारात घर में किया गया। जिसमें 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस अवसर पर ऐश्वर्य माहेश्वरी, राखी, सृष्टि, श्वेता जौहरी, वंशिका, कशिश, मुस्कान,सिमरन, साक्षी,सपना ,रेनू गुप्ता, फराह,सोनालिका, लाइबा, ऐश्वर्या, वंशिका,तृप्ति यादव, सुरेंद्र कौर ,डॉ. अंजना सिंह, कोकिल मेहरोत्रा, सुधा सक्सेना, आँचल कपूर का चयन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा से चयनकर्ताओं को अचंभित कर दिया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सरंक्षक रजनीश सक्सेना और निदेशक विक्रम राव ने बताया कि 7 अप्रैल को होने वाली प्रतियोगिता में जज मिस एशिया स्म्रति सिंह,टी.वी.कलाकार दिव्या नथावत,मिसेज पूर्वांचल मंजूषा श्रीवास्तव,मिसेज रिपब्लिक ऑफ इंडिया निधि सक्सेना , मिसेज यूनिवर्स रश्मि सचदेवा, अंशी सिंह,के साथ कार्यक्रम का आकषर्ण बिग बॉस फेम अर्शी खान ,पूर्व मिस बरेली शिखा सक्सेना होंगी। मुकाबले के लिए सभी प्रतिभागियों को तीन अलग अलग परिधान में इंडियन राउंड, वेस्टर्न राउंड,टैलेंट राउंड, इंडो वेस्टर्न राउंड के आधार पर चयनित किया जायेगा। प्रथम 3 विजेता को आगामी प्रतियोगिता मिस इंडिया 2019 में सीधे प्रवेश मिलेगा। चयनित प्रतिभागियों को प्रख्यात कोरियोग्राफर अलीशा सिंह द्वारा 3 दिन की ट्रेनिंग दी जायेगी। इस अवसर पर सरंक्षक रजनीश सक्सेना, निदेशक विक्रम राव, उपनिदेशक रोहित राकेश, मिसेज रिपब्लिक ऑफ इंडिया 2018 मिसेज निधि सक्सेना, मिसेज मंजूषा श्रीवास्तव, डॉ. सरताज हुसैन, अपुल श्रीवास्तव,अमित कपूर आदि उपस्थित रहे।