Bareilly News : पुलिस ने दो शातिर चोरो को दबोचा, लाखों के कैमरे किए बरामद
पुलिस ने दो शातिर चोरो को दबोचा, लाखों के कैमरे किए बरामद
बरेली। पुलिस लाइन में एसपी सिटी सीओ प्रथम कुलदीप सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की धोखाधड़ी करके कैमरे लेकर फरार होने वाले दो अपराधी शील चैराहे से सलेक्शन चैराहे की ओर आ रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बताये स्थान पर जाल बिछा दिया। पुलिस ने मौके पर ही दो अपराधियों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर अपराधियों ने बताया कि उनका नाम मोहम्मद वसीम पुत्र ताजमियां निवासी जसौली थाना किला और रूमान बेग मिर्जा पुत्र शाकिर निवासी कलका मलूकपुर किला है। पुलिस ने अपराधियों की निशान देही पर चार केनन कंपनी के कैमरीे, तीन निकोन कंपनी के कैमरे व पांच आधार कार्ड बरामद किए है। पुलिस का कहना है कि कैमरो की कीमत कई लाखों में है। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों अपराधी ओएलएक्स पर दिये विज्ञापन पर संपर्क करके कैमरे मालिक से मिलते थे, उसके बाद अपराधी आधार कार्ड व कुछ नगद देकर कैमरा अपने साथ ले जाते थे उसके बाद फरार हो जाते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में उम्मेद सिंह, पोसवाल, कपिल कुमार विश्वकर्मा, अविनेश और शकील खां मौजूद रहे।