Bareilly News : लूट ,छिनैती के मुल्जिमों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
#bareillypolice #ssp_bareilly #spbareilly #bareillytraffic #dmbareilly #cdobareilly #bareillykikhabar
बरेली : थाना इज्जत नगर पुलिस ने मोबाइल फोन और महिलाओं के कुंडल छिनैती की घटना में वांछित चल रहे दो लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है इस दौरान के लुटेरा घायल हो गया है।
गिरफ्तार मुलजिमों के पास से तमंचा ,कारतूस ,चाकू ,मोटरसाइकिल और 1000 रुपए बरामद हुए है गिरफ्तार लुटेरों पर अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
थाना इज्जतनगर पुलिस ने मोबाइल लूट और महिलाओं के कुंडल छीन लेने के मुकदमों में वांछित चल रहे इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मीपुर निवासी शिवम उर्फ गोलू पुत्र राजेंद्र प्रसाद को सुरागकशी के माध्यम से इज्जतनगर क्षेत्र के रोड नंबर 8 रेलवे कॉलोनी के निकट रोकने का प्रयास किया शिवम उर्फ गोलू के साथ इन्हीं मुकदमों में वांछित शिवम का सहआरोपी युसूफ मंसूरी पुत्र सालार बख्श निवासी वार्ड नंबर 8 नई बस्ती कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी भी था।
रोकने को कहने पर दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की जवाबी फायरिंग में शिवम उर्फ गोलू के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
पुलिस ने शिवम उर्फ गोलू और उसके साथी युसूफ मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस, एक चाकू ,एक मोटरसाइकिल और 1000 रुपए नगद बरामद हुए है।
गिरफ्तार आरोपी शिवम उर्फ गोलू पर 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज है ,जबकि उसके साथी युसूफ मंसूरी पर 8 मुकदमे दर्ज है घायल लुटेरे शिवम उर्फ गोलू को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल