Bareilly News : सचिन की बरामदगी को लेकर छठे दिन धरना जारी भूख हड़ताल पर बैठे माता पिता
बरेली। खुसरो सेना पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के बेटे को थाना सुभाषनगर पुलिस खोजने में नाकाम। धरने पर बै ठे माता पिता की हालत आज छठे दिन बिगड़ गई बरेली ।
सुभाष नगर निवासी और खुसरो सेना पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डोरी लाल कश्यप के पुत्र सचिन कश्यप 31 जनवरी से गायब है डोरी लाल ने इसकी लिखित सूचना थाना सुभाषनगर को दी है डोरीलाल कहना है कि सुभाष नगर पुलिस अभी तक मेरे बेटे को खोजने में नाकाम रही है उन्ही बिंदुओं पर काम कर रही है जो हम बताते जा रहे हैं डोरीलाल कश्यप ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ और गरीब शक्ति दल और भारतीय सर्व समाज संगठन के कार्यकर्ता साथ मे धरने पर बैठे और जिला अधिकारी कार्यलय पर देंगे ज्ञापन , जिला अधिकारी को एक लिखित शिकायत पत्र दिया और बेटे को खोजने की मांग की।