Bareilly News : पंडित नेहरू प्रतिमा विवाद
#jawaharlalnehru_प्रतिमा #ajayshukla #allrightsmagazine
बरेली/पंडित नेहरू प्रतिमा विवाद को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा की पंडित जवाहर लाल नेहरू केवल कांग्रेस पार्टी के नेता नहीं थे उन्होंने जहां देश को आजाद कराने में बड़ा योगदान दिया, वहीं देश के प्रथम प्रधानमंत्री भी थे।
इतना ही नहीं उन को आधुनिक भारत का निर्माता भी कहा जाता था बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू को देश पर गर्व है लेकिन भाजपा राजनीतिक द्वेष के चलते उनकी प्रतिमा को हटाने चाहती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एकता के आगे भाजपा सरकार और प्रशासन को झुकना ही पड़ा.
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने आमरण अनशन समाप्ति पर अपने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि यह शक्ति का ही नतीजा था कि प्रशासन को झुकना पड़ा और तमाम प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे ,
पूर्व पार्षद महेश पंडित ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने राजनीतिक द्वेष के चलते स्वतंत्रता सेनानियों को भी अपमानित करने से नहीं चूक रही।
जिला प्रवक्ता राज शर्मा ने आभार प्रकट करते हुए कहा महानगर कांग्रेस का सहयोग के कारण ही निगम प्रशासन को झुकना पड़ा , नगर आयुक्त को लिखित आश्वासन देना पड़ा, जिसकी वजह से अनशन आज समाप्त हुआ
महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य कांग्रेस योगेश जौहरी ने कहा बरेली नगर आयुक्त लिखित आश्वासन दिए जाना से बरेली कांग्रेस उनका आभार प्रकट करती है अगर यह आश्वासन जल्द आ जाता तो और भी बेहतर रहता इस अनशन को सफल बनाने के लिए पूरी महानगर टीम का सहयोग रहा पूर्व पार्षद महेश पंडित, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा,
महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी, पार्षद जहीरूद्दीन उर्फ मुन्ना, महासचिव मुकेश वाल्मीकि, महासचिव सुरेंद्र सोनकर, ऋषि पाल सिंह, महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी, महासचिव फिरोज खान, महासचिव अफसार खान, चैयरमैन ओवैस खान, सचिव नासिर अब्बासी, राकेश मिश्रा, सचिन पप्पू सागर, मुन्नालाल फौजी, दानिश खान आदि प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल