Bareilly News : जमीन के अंदर माया बताकर नशीला इत्र सुंघाया पति पत्नी बेहोश
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #dmbareilly #cdobareilly #commissioberba1
घर में जमीन के अंदर माया बताकर नशीला इत्र सुंघाया पति पत्नी बेहोश , ठग 5 लाख रूपये लेकर फरार
बरेली। घर में माया गढ़ी होने का झांसा देकर तांत्रिकों ने नशा सुंघा कर पति पत्नी से उनके घर में रखे 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थाना भमोरा के ग्राम बलिया गांव के रहने वाले शान मोहम्मद पुत्र अला बक्श ने एसएसपी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी की दो तांत्रिकों ने उनके घर में माया गढ़ी होने का लालच देकर और नशा सुंघा कर घर में रखे 5 लाख लेकर फरार हो गए हैं
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर एसपी सिटी मानुष पारीक के निर्देशन में भमोरा पुलिस ने दो ठगी करने वाले तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया है पीड़ित शान मोहम्मद ने एसएसपी को बताया सादिक अली पुत्र जबर अली निवासी उदय पुर जाफरा थाना देवरनिया और शेरखान पुत्र वली शेर निवासी आसपुर गोटिया भोजीपुरा ने तंत्र विद्या का काम करते हैं
यह दोनों लोग शान मोहम्मद के घर आए और बताया कि तुम्हारे घर में माया गढ़ी है अगर तुम हम लोगों को 5 लाख रुपए दे दो और उसकी व्यवस्था कर दो तो हम तुम्हारे घर में गड़ी माया निकाल देंगे शान मोहम्मद तांत्रिकों के बहकावे में आ गया ठगो ने उसके सामने घर में गड्ढा खोदना शुरू कर दिया और उसके बाद एक नशीला इत्र सुंघाया जिसे दोनों पति-पत्नी बेहोश हो गए और यह दोनों ठग तांत्रिक घर में रखे ₹5 लाख लेकर फरार हो गए एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि यह दोनों ठग तांत्रिक विद्या का बहाना बनाकर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं।
इनके पास से 47500 की रकम बरामद की है दोनों ठगो को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार उप निरीक्षक नरेश कुमार शर्मा कांस्टेबल विक्रम चंद और अनिल कुमार मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल