Bareilly News : कब्रस्तान का गेट हिंदू आबादी में निकालने का विरोध
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic
कब्रस्तान का गेट हिंदू आबादी में निकालने का विरोध
बरेली । किला क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोग कब्रस्तान का गेट हिंदू बस्ती की तरफ निकालने और ग्राम विकास तालाब की जमीन पर अवैध अतिक्रमण व कब्जा करने के विरोध में हिन्दू समाज के लोगों ने जिला अधिकारी कार्यालय में एसीएम को ज्ञापन दिया।
पंकज पाठक ने बताया कि थाना किला क्षेत्र के स्वाले नगर नवदिया में मुस्लिम समुदाय का कब्रिस्तान है जिसका गेट पहले से वहाँ मौजूद है। अब मुस्लिम समुदाय की ओर से एक नया गेट हिन्दु आबादी की ओर खोला जा रहा है एवं तिराह के पास तालाब की खाली जमीन पर अवैध कमरा बनवाया जा रहा है जिससे वहां के हिन्दू समुदाय के लोंगों को आपत्ति है जिससे वहां का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की आशंका लगाई जा रही है।इसकी जांच करवाकर अवैध कब्जा व निर्माण को रोकवाने की मांग करते है। ज्ञापन के दौरान शनि भौर्य,ओमप्रकाश , सेवाराम,रामपाल , राकेश , आनन्द, कैलाश मौर्य , विशाल आदि मौजूद रहे।