Bareilly : बरेली में कॉर्निवाल कार्यक्रम का आयोजन 10 नवंबर से 14 नवंबर तक के निर्देश
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #sspbareilly #bareillypolice
मिशन शक्ति अभियान फेस 5.0 के अंतर्गत बाल कार्निवाल सप्ताह 10 नवंबर से 14 नवंबर तक मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 11 नवंबर 2024 को श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देशानुसार श्रीमती चंचल गंगवार केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर बरेली द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय फतेहगंज पश्चिमी, जनपद बरेली में कॉर्निवाल कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl विद्यालय की बालिकाओं के मध्य लूडो प्रतियोगिता का आयोजन कराया गयाl
लूडो प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं में हिमांशी कक्षा 8 की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शिवानी कक्षा 8 की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, ईशा कक्षा 8 की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl
प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पानी की मिल्टन बोतल, बैडमिंटन, कॉफी मग आदि भेंट किए गए साथ ही सभी छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि 25000 के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 102, 108, 1076, 1930 की जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में बिंदु सक्सेना अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान, श्री नरेंद्र कुमार राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान, पूजा पाल पैरा लीगल वॉलेंटियर, श्रीमती रचना, यास्मीन बी, सोनाली अग्निहोत्री, रोली राठौर, अध्यापिकाएं आदि उपस्थित रहे l
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल