Bareilly News:- बरेली में एक बार फिर हर्ष फायरिंग में एक युवक की हत्या हो गई हत्या की वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार
– बरेली में एक बार फिर हर्ष फायरिंग में एक युवक की हत्या हो गई हत्या की वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । हर्ष फायरिंग में हत्या करने वाला युवक दूल्हे का मामा चांद बताया जा रहा है । वही हर्ष फायरिंग में हुई इस हत्या की वारदात के बाद थाना इंचार्ज के अलावा किसी भी पुलिस अफसर ने मौके पर पहुचना मुनासिब नहीं समझा ।
वीओ – सड़क पर इकट्ठा लोग और पूछताछ करती पुलिस का यह नजारा है बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा चांद खा का ….. यहां पर इनाम अली अपने परिवार के साथ सकुशल रहे थे । आज इनाम के पड़ोसी युवती की शादी थी । पड़ोसी होने के नाते इनाम अली का परिवार भी शादी में शामिल हो कर वापस घर लौट आ गया । लेकिन शादी में कुछ लोग अवैध तमंचे से लगातार हर्ष फायरिंग कर रहे थे । तभी इनाम अली का पड़ोसी युवक और दूल्हे के मामा ने शराब के नशे में अंधाधूंद फायरिंग कर दी जिमसें एक गोली इनाम अली को लग गयी । इनाम को गोली लगते ही शादी के प्रोग्राम में मातम सा फैल गया । घायल इनाम को स्थानीय लोगों ने पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना से गुस्साए परिजनो ने जिला अस्पताल और घटना स्थल पर हंगामा करना शुरू कर दिया जिसे थाना पुलिस ने बामुश्किल शांत कराया।
बाइट – दानिश , म्रतक का भाई
बाइट – मुनीराज जी ( एसएसपी बरेली )