Bareilly News : नेक्सा कोरल मोटर ने लॉन्च की न्यू बलेनो कार
बरेली (अशोक गुप्ता )- कार में 6 सुरक्षा बैलून देने से चालक सुरक्षित बरेली। बरेली में आज न्यू बलेनो कार लांच की गई इस कार का शुभारंभ एमडी अजय अग्रवाल व चेयरमैन आनंद गुप्ता व जीएम निखिल कपूर ने किया
उन्होंने फीता काटकर अत्याधुनिक पूर्ण सुरक्षित कार का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया उन्होंने कहा कि मारुति की पहली कार है जिसमें छह एयर बैलून लगाए गए हैं चालक और परिवार दोनों दुर्घटना की स्थिति में पूर्ण सुरक्षित रहेंगे 9 इंच का म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है 3 पॉइंट 6 मेगापिक्सल का कैमरा भी लगा हुआ है 16 इंची अलाउड भी लगाए गए हैं इस अवसर पर ग्राहकों में नई कार का उत्साह देखकर 10 कारों की बुकिंग भी की गई लोगों में सुरक्षा के प्रति बढ़ता आकर्षण देखकर इस कार की बुकिंग जोर-शोर में शुरू हुई इस अवसर पर एसआरएम योगेंद्र कुमार सागर ,अर्पित बत्रा, शबाहत अली,सैफ, गौरव आदि उपस्थित रहे