Bareilly News : नवागत नगर आयुक्त संजीव मौर्य ने बरेली में अपना चार्ज ले लिया है
#nagarayukt #nagarpalika #bareilly_today #nagar_nigam_bareilly
बरेली। नवागत नगर आयुक्त संजीव मौर्य ने बरेली में अपना चार्ज ले लिया है । संजीव मौर्य को निधि वत्स की जगह भेजा गया निधि वत्स को शासन द्वारा संभल का डीएम बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है।
संजीव मौर्य ने बरेली में चार्ज संभालते हुए मीडिया कर्मियों से बातचीत की और अपनी प्राथमिक गिनाई संजीव मौर्य ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि स्मार्ट सिटी के साथ अन्य नगर निगम के प्रोजेक्ट समय से हो जाये।
उन्होंने कहा कि बरेली में हाट बाजार , स्कूल , राइफल क्लब है इनके द्वारा जनता को बेहतर सुविधा देने की कोशिश रहेगी साथ मे यह भी कोशिश रहेगी शहर के लोगों को साफ सफाई की कोई दिक्कत नहीं रहे।
उनके प्रयास में यह भी कोशिश रहेगी कि पार्षदों के साथ मेयर साहब का सहयोग लेकर शहर के लिए बेहतर काम किया जाए उन्होंने यह भी बताया कि वह बरेली आने से पहले बलरामपुर में सीडीओ के पद पर थे।
नगर आयुक्त संजीव मौर्य ने अपनी बात को फिर दोहराते हुए कहा कि पूर्व में नगर निगम में जो कार्य हुए उन्हें और बेहतर करने का प्रयास करेंगे साथ ही जो कमी है उसे पूरा किया जाएगा।
सड़कों के गड्ढे भरने और सौंदर्यकरण को दी जाएगी प्राथमिकता
नवागत नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने कहा कि शहर की सड़कों पर गड्ढों को भरने और सौंदर्यीकरण के कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उन पर काम करने को कहा।
सफाई व्यवस्था में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने निर्देश दिए कि झाड़ू लगाने के बाद तुरंत कूड़े का उठान सुनिश्चित किया जाए साथ ही, शहर के मुख्य मार्गों को जल्द ही अतिक्रमण मुक्त जाए नगरायुक्त ने सीवर की समस्याओं पर अधिकारियों से चर्चा की और रात्रि कालीन सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल