Bareilly News : ईदगाह में मुफ़्ती असजद रज़ा खान क़ादरी ने ईद उल अज़हा की नमाज़ अदा कराई
ईदगाह में मुफ़्ती असजद रज़ा खान क़ादरी ने ईद उल अज़हा की नमाज़ अदा कराई l
अरबी में ख़ुत्बा पड़ा l मुल्क और कौम की खुशहाली के लिए खुसूसी दुआ की l इससे पहले मुफ़्ती अफ़ज़ाल रज़वी ने ईद ए कुरवा पर रौशनी डालते हुए कहा की ये हज़रत इब्राहीम अलेह्सलाम की सुन्नत l क़ुरबानी के लिए 3 दिन मख्सूस है l जिन पर क़ुर्बानी वाज़िब है वो खुश दिली के साथ रब की रज़ा की खातिर कुर्बानी करें l क़ुरबानी करते वक़्त हम वतन भाइयों की भावनाओ का ख्याल रखें l दरगाह आला हज़रत पर 10.30 बजे कारी रिज़वान रज़ा ने नमाज़ अदा कराई l यहाँ दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां ने नमाज़ अदा कर सभी से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी l शाही जामा मस्जिद में शहर इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने 9 बजे नमाज़ अदा कराई l खानकाह ए नियाज़िया, दरगाह शाह शराफत मियां, दरगाह शाहदाना वली, दरगाह वली मियां, नौमहला मस्जिद, पुराना शहर की मिरज़ाई मस्जिद, जसोली की पीरशाह मस्जिद में भी बड़ी तादात में लोगों ने नमाज़ अदा की l सुबह 6.15 बजे से नमाज़ का जो सिलसिला शुरू हुआ वो 10.30 तक चला l इसके बाद क़ुरबानी देने का सिलसिला शुरू हुआ l ईदगाह में जे सी पालीवाल, डॉ क़दीर, यामीन राइन, नासिर कुरैशी, अतीक हुसैन चाँद, हाजी अज़हर बेग आदि मौजूद रहे l