Bareilly News : छेड़छाड़ से परेशान शादीशुदा महिला ने लगाई फांसी
बरेली। यूपी के बरेली थाना प्रेमनगर में छेड़छाड़ से परेशान एक शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
महिला का पड़ोसी उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजा करता था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से पीड़िता ने आत्महत्या कर ली।
बरेली के प्रेमनगर के बजरिया पूरनमल में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । महिला के पति ने पड़ोसी पिता पुत्रों पर आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज कराया है । बजरिया पूरनमल के रहने वाले प्रभात देवल की कुमार टाकीज के पास कपड़ों की दुकान है । उनकी पत्नी नेहा ने पड़ोस के रहने वाले अंकित बिसारिया के खिलाफ पिछले साल दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था । अंकित बिसारिया उनके पिता और भाई विकास ने महिला के खिलाफ कोर्ट में कंपलेंट केस डाल दिया था। जिसकी वजह से महिला काफी परेशान थीं । कई बार मामले में सुलह समझौते की कोशिश हुई लेकिन बात नहीं बनी । परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी उनकी पत्नी नेहा को धमकाते थे । जिसकी वजह से उन्होंने सोमवार दोपहर को कमरे में स्टूल के जरिये रस्सी को पंखे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली । घरवालों को आहत हुई तो भागकर उन्हें नीचे उतारा । परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल ले गये । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाइट- परिजन
एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।महिला के दो बेटे पांच साल का आर्यन और दो साल का अरमान है । प्रभात देवल की ओर से अंकित बिसारिया , विकास बिसारिया और उनके पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है ।