Bareilly News : लेखपाल के परिवार के लोगों ने जिला अधिकारी से की शिकायत
#dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #adgzonebareilly #igrangebareilly #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #bareillykikhabar #dgpup #myogioffice #myogiadityanath #cmhelpline1076
ग्राम प्रधान के भाई के ऊपर लेखपाल को अपहरण करने का आरोप लगाया लेखपाल के परिवार के लोगों ने जिला अधिकारी से की शिकायत
बरेलीजमुना देवी पत्नी मनीष चन्द्र कश्यप वर्तमान निवासी अमर नाथ कॉलोनी बुखारा मोड बरेली महोदय प्रार्थिनी आपको पुनः अवगत करा रही है कि 27 नवम्बर 2024 को दबंगों ने फरीदपुर तहसील के उच्च अधिकारी और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से प्रार्थिनी के पति मनीष चन्द्र कश्यप (लेखपाल) को अपहरण कर लिया जिसका कारण ग्राम खल्लपुर तहसील फरीदपुर में ग्राम समाज की जमीन का बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है जिसकी सूचना राजस्व विभाग के उच्च अधिकारी को दी तब प्रार्थिनी के पति मनीष चन्द्र कश्यप लेखपाल को संज्ञान में आया कि इस घोटाले में तहसील के उच्च अधिकारी की मिलीभगत है फिर प्रार्थिनी के पति मनीष चन्द्र कश्यप लेखपाल ने खल्लपुर ग्रामवासी की मदद से एक जांच रिपोर्ट तैयार की और वह इस घोटाले की रिपोर्ट शासन को भेजने वाले थे महोदय प्रार्थिनी का पति मनीष चन्द्र कश्यप को अपहरण हुए 8 दिन हो गए लेकिन फरीदपुर स्थानीय पुलिस और तहसील फरीदपुर के उच्च अधिकारी लापरवाही दिखा रहे हैं
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल