Bareilly News : महामहिम राष्ट्रपति भारत को आई 0 एम 0 सी ज्ञापन

बरेली l महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य , द्वारा- जिला अधिकारी बरेली । हम आई 0 एम 0 सी 0 कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण महामहिम से जनहित में निम्न समस्याओं का समाधान शीघ्र चाहते है

: यह है कि कोई भी कानून जनता की भलाई के उद्देश्य से बनाया जाता है केन्द्र सरकार ने किसानों से सम्बन्धित जो तीन कानून बनाये है वह किसानों के हित में जनहित में नहीं है इस कारण इस कड़ी सर्दी में देशभर के किसान रोड़ों पर उतर आये हैं विरोध करने के उद्देश्य से जब किसानों को यह कानून स्वीकार नहीं है तब उनको जबरन थोपा जाना उचित नहीं है । कानून जनहित में नहीं हैं का भारी विरोध नागरिकों ने किया है । इन कानूनों को वापस किया जाना जनहित व न्यायहित में होगा । केन्द्र व प्रदेश सरकार वास्तव में किसानों को हितैशी है तब 2022 तक आय दोगुनी करने के जतन करें । सरकार द्वारा घोषित मूल्य पर किसानों की फसल का मूल्य सरकार अथवा व्यापारी करे । खेतों व मेढ़ों पर खड़े पापुलर व यूकिलिप्टिस की लकड़ी का मूल्य 1500 / – रूपये प्रति कुन्टल घोषित कर किसानों को भुगतान किया जाये इनसे बनी प्लाई व फर्नीचर अत्याधिक मंहगा बेचा जाता है । सिंचाई हेतु अधिक से अधिक सोलर पम्प , पाईप , बड़े व छोटे ट्रैक्टर अन्य कृषि उपकरण , सबसीड़ी घटाकर नकद मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराये जायें । खाद , दवाई , बीज , सबसीड़ी घटाकर नकद मूल्य पर उपलब्ध कराये जाये । किसानों को डीजल व पैट्रोल , बिजली सबसीड़ी घटाकर उपलब्ध करायें जाये । किसानों की कृषि भूमि बन्धक रखकर सर्किल रेट का 80 प्रतिशत ऋण बैंक उपलब्ध कराये । किसानों के पुत्रों को स्वरोजगार हेतु किसान की जमानत पर 20 लाख रूपये बैंक ऋण उपलब्ध करायें

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: