Bareilly News : आयुष्मान निशुल्क कैंप का आयोजन अग्रसेन पार्क में हुआ-पार्षद राजेश अग्रवाल
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #cmoup #cmo_bareilly
आयुष्मान निशुल्क कैंप का आयोजन अग्रसेन पार्क में हुआ
बरेली। आज आयुष्मान निशुल्क कैंप का चौथा दिन था वही जानकारी देते हुए पार्षद राजेश अग्रवाल जी ने बताया अब तक 80 लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं उसके अलावा मैं यहां पर नगर निगम की समस्याएं जैसे हाउस टैक्स में परेशानी वह भी यहां पर देख रहा हूं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया 70 साल की उम्र के ऊपर के लोग हैं उन्हें घर पर जाकर आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान की जा रही है और उन्होंने नगर निगम के अफसर को भी लापरवाह बताया है
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल