Bareilly News:ग्राम पंचायत नगरिया कला वि०ख० शेरगढ़ में शौचालय निर्माण की जॉच कराने की मांग की
ग्राम पंचायत नगरिया कला वि०ख० शेरगढ़ में शौचालय निर्माण की जॉच कराने की मांग की
बरेली मिढई लाल पुत्र चेतराम निवासी ग्राम नगरिया कला वि०ख० शेरगढ़ निवासी ने है । गांव में भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण कराये जा रहे है । प्रार्थी के गांव में शौचालय निर्माण में काफी बड़े स्तर पर सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया है । लाभार्थियों से धन की उगाही की गयी है व कई लोगों के नाम पर सिर्फ दस्तावेजों में शौचालय का निर्माण दिखाकर सरकारी रूपया निकाल लिया गया है जबकि मौके पर शौचालयों का निर्माण नहीं हुआ है गांव में आज तक रात्रि चौपाल कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में संचालित किये गये थे गांव में कभी भी रात्रि चौपाल का कार्यकम नहीं हुआ था परन्तु ग्राम पंचायत ने सांठ गांठ करके सरकारी मद से रात्रि चौपाल का धन निकाल लिया था । एवं गांव में नाली निर्माण नाली के डिप निर्माण का कार्य दिखाया गया है । जबकि मौके पर केवल खडन्जा निर्माण थोड़ा कराकर दस्तावेज में ज्यादा कार्य दिखाकर धन की निकासी गयी मौके पर नाली के डिप का निर्माण नहीं किया गया है
। एवं प्रार्थी के गांव के प्राथमिक विद्यालय के शौचालय की मरम्मत के नाम पर सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया है गांव बालो ने मौके पर जॉच कराने की मांग की है