बरेली । घर से बेदखल करने से नाराज बेटे ने अपने साथियों के साथ लूटपाट की । यह आरोप है इज्जतनगर की रहपुरा चौधरी गांव का जैबुन निशा का । कलेक्ट्रेट पहुंची जैबुन निशा ने बताया कि उसका बेटा रहमत गलत संगत में रहता है । इस वजह से उसने 15 दिसंबर को अपने बेटे को घर से बेदखल कर दिया था । इससे नाराज रहमत दो नवंबर को अपनी पत्नी , साले मुजम्मिल व समद व मुन्ना के साथ घर में घुस आया । उसने जैबुन व उसकी बेटी से मारपीट की । संदूक में रखे सोने – चांदी के जेवर व 20 हजार रुपये लूट कर ले गए । इसके बावजूद इज़्ज़त नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की ।आज शिकायत एसएसपी से की गई है ।