Bareilly News : मेगा इवेंट ‘‘अनंता‘‘ कार्यक्रम में बालिकाओं को किया सम्मानित
#bareillykikhabar #allrightsmagazine #news #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #information #bly_information_dept #ssp_bareilly #bareillypolice #bareillytraffic #upinformationdept #myogiadityanath #upgovernment
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने मेगा इवेंट ‘‘अनंता‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रेरक महिलाओं और बालिकाओं को किया सम्मानित
बरेली, 10 अक्टूबर। राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे द्वारा आज मेगा इवेंट ‘‘अनंता‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में प्रेरक महिलाओं और बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य महोदया ने मेगा इवेंट ‘‘अनंता‘‘ सम्मान समारोह के अवसर पर महिला सशक्तिकरण, नारी शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, महिला जागरूकता का महिलाओं के हित में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सामाजिक कार्य करने पर विचार रखे।
मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस-5.0 के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में मेगा इन्वेंट ‘‘अनंता‘‘ सम्मान समारोह कार्यक्रम सखी वन स्टॉप सेंटर में जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसका संचालन वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक चंचल गंगवार ने किया।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा नारी सशक्तिकरण और मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, अध्यक्षिका नारी निकेतन छाया बड़बल, अध्यापिका रजनीत कौर, निरीक्षक पुलिस विभाग छवि, समाजसेविका राशि पाराशरी, बिंदु सक्सेना, अर्चना राजपूत, शिल्पी अग्रवाल, अधिवक्ता हरिंद्र कौर चड्डा, वंशिका, रश्मि गंगवार, विनीत गुर्जर को जिला प्रोबेशन अधिकारी के सौजन्य से उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग द्वारा मेगा इवेंट ‘‘अनंता‘‘ अवार्ड
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल